About Us

updatewithMS में आपका स्वागत है – यह एक ऐसा मंच है जो बच्चों के स्वास्थ्य और देखभाल को समर्पित है।

मैं हूँ Dr MS Bijarnia , शिशु नवजात एवम् बाल रोग विशेषज्ञ (Child Specialist)। वर्ष 2010 से मैं स्वास्थ्य और बच्चों के इलाज और देखभाल में कार्यरत हूँ। Pediatrician होने के नाते मेरे इस ब्लॉग का उद्देश्य है – माता-पिता और परिवारों तक बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी सही और आसान जानकारी पहुँचाना।

आजकल इंटरनेट और आस-पास ढेरों सलाह मिलती हैं, लेकिन अक्सर माता-पिता कंफ्यूज हो जाते हैं। इस ब्लॉग पर आपको मिलेगा:

बच्चों की आम बीमारियों की सरल जानकारी

बचाव और घरेलू देखभाल से जुड़े टिप्स

पोषण, विकास और ग्रोथ से जुड़ी गाइड

वे सवाल जिनकी चिंता माता-पिता अक्सर करते हैं

यहाँ लिखी गई सारी बातें चिकित्सकीय तथ्यों पर आधारित हैं, लेकिन भाषा आसान रखी गई है ताकि हर माता-पिता इसे समझकर अपने बच्चे की देखभाल में लागू कर सकें।

हमारा विश्वास है कि जानकारी से भरपूर माता-पिता ही स्वस्थ और खुशहाल बच्चों की परवरिश कर पाते हैं।

आपके यहाँ आने के लिए धन्यवाद। उम्मीद है यह ब्लॉग आपके पेरेंटिंग सफ़र में एक भरोसेमंद साथी बनेगा।